देवघर, अक्टूबर 11 -- सारवां। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बागवानी सखी मित्र को बीडीओ रजनीश कुमार व बीपीओ अनुप कुमार राय की देखरेख में बागवानी का प्रशिक्षण दिया गया। बागवानी कैसे की जाती है, इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई। इसमें पौधा लगाने से पूर्व गड्ढा करने, उसमें कंपोस्ट मिलाने तथा पेड़-पौधे लगाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। पेड़ लगाने के बाद उसे कीट पतंगों से कैसे बचाएं की जानकारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 10 एकड़ की बागवानी योजना की देखरेख के लिए दो सखी मित्र नियुक्त किया गया। बताया गया कि सखी मित्र लाभुकों को पटवन करने, पेड़-पौधों के बीच सब्जी लगाने या कीट से फसल बचाने के लिए सचेत करते रहने का कार्य करेगी। प्रशिक्षण में बीएओ विजय कुमार देव, बीपीओ अनुप कुमार राय सहित रोजगार सेवक व जेएसएलपीएस के सखी मित्र शामिल थे।

हिंदी हिन...