देवघर, फरवरी 26 -- सारवां, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि पर प्रखंड के सभी शिव मंदिरो में बुधवार अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने अपने अराध्य देव महादेव एवं माता पार्वती को जलाभिषेक कर विल्वपत्र चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। भीड़ के कारण दुखिया मंदिर सारवां में लाइन लगाकर श्रद्धालुओ को पूजा कराया गया। शिवरात्रि पर लखोरिया के राज राजेश्वर महादेव मंदिर, डकाय दुबे बाबा मंदिर एवं बिसनपुर दुर्गा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई। शिवरात्रि के मौके पर सारवां में लगे मेले में लोगों द्वारा फलाहारी जलेबी की खूब खरीदारी की गई। महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत रात्री में भव्य शिव बारात की झांकी जलज कुमार के नेतृत्व में दुखिया मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। हर-हर महादेव और जय शिव के आव...