देवघर, फरवरी 20 -- सारवां। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर थानांतर्गत सारवां बस स्टैंड अवस्थित बीरेंद्र पौद्दार ज्वेलर्स दुकान में बुधवार देर रात चोरों द्वारा दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर लाखों रुपए के चांदी से बनी सामग्री की चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी ज्वेलर्स संचालक को गुरुवार सुबह दुकान खोलने के बाद हुई। दुकान के सारा सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। दुकान के काउंटर में रखे 4 किलो 750 ग्राम चांदी की बनी मृर्तियां सहित अन्य गहनों की चोरी कर ली गई थी। चोरी गए सामानों की कीमत करीबन साढ़े चार लाख रुपए आंकी गयी है। छानबीन के क्रम में पता चला कि चोर दुकान के पीछे की दीवार काटकर गली में आ गया और वहां शटर तोड़कर दुकान के पीछे कमरे में आये। उसके बाद चोर दुकान का वेंटिलेटर उखाड़कर दुकान में घुस गया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आभूषण दुकान में चोरी की...