देवघर, मार्च 9 -- सारवां प्रतिनिधि झारखंड अधिविद्य परिषद जैक रांची द्वारा प्रखंड क्षेत्र में आयोजित मैट्रिक की पुनर्परीक्षा के अंतिम दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा खत्म होने पर परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय बंदाजोरी से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। हिंदी व विज्ञान विषय की परीक्षा में दुबारा भाग लेने के बावजूद छात्र-छात्राओं में उत्साह की कोई भी कमी दिखाई नहीं दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी पूरी परीक्षा ठीक तरह से संपन्न होने से काफी खुश हैं। कहा कि फिलहाल सामने होली है अब जमकर होली का आनंद उठायेंगे। उधर परीक्षा के अंतिम दिन बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा सारवां बालक व यूएमएस घोरपरास जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया गया। बंदाजोरी केंद्र में विज्ञान विषय क...