देवघर, अगस्त 26 -- सारवां प्रतिनिधि तीन दिन पूर्व अमराटांड़ पार्क के गड्ढे में डूबकर परसोडीह निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र व पुत्री की दर्दनाक मौत के बाद परसोडीह गांव में सन्नाटा पसरा है। माता-पिता सहित परिजनों के आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। सोमवार शाम जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर के दामाद सह विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार परसोडीह पहुंचे। उनके साथ बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा व कृषि पदाधिकारी विजय देव भी पहुंचे। रोते-बिलखते शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए ढाढ़स बंधाया। विधायक की ओर से परिवार सहित माता-पिता को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया। बीडीओ व सीओ द्वारा भी मदद का भरोसा दिया गया। इसके पूर्व विधायक प्रतिनिधि घोरपरास जाकर नारंगी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन राय व भाजपा कार्यकर्ता पवन पांडेय के प...