देवघर, सितम्बर 16 -- सारवां। थानांतर्गत गोला बाजार निवासी सुमित कुमार गुप्ता, पिता- घनश्याम प्रसाद साह द्वारा थाना में आवेदन देकर चेहरे पर तेजाब फेकने व 5000 रुपए पॉकेट से निकाल लेने का मामला थाना में दर्ज कराया है। उसमें गोला बाजार निवासी दुर्गा प्रसाद गुप्ता को अभियुक्त बनाया गया है। जिक्र है कि वह अपनी पुरानी दुकान की साफ-सफाई कर रहा था। उसी बीच दुर्गा प्रसाद गुप्ता काम बंद कराने के लिए गाली-ग्लौज करते हुए वहां आया और पॉकेट से तेजाब की एक बोतल निकल बड़े भाई संदीप कुमार की आंख पर अंधा करने की नीयत से चेहरे पर फेक दिया। तेजाब आंख के समीप व शरीर के अन्य भाग पर पड़ा। जिससे वह दर्द से चिल्लाने लगा। उस बीच वह वहां दौड़कर पहुंचे तो उनपर भी तेजाब से अटैक किया गया, जिसमें मामूली रूप से झुलस गये। तेजाब लगने के बाद दोनों भाई इलाज के लिए सीएचसी पह...