देवघर, नवम्बर 3 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत बंदाजोरी पंचायत के कोड़ाडीह गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सारवां पुलिस द्वारा छापेमारी कर गांव निवासी नवल मंडल उर्फ शंकर मंडल पिता रामू मंडल के घर में छिपाकर रखे गए 8 मोटरसाइकिल एवं कटा हुआ मोटरसाइकिल का रीम व कटे कल पुर्जे बरामद किया गया है। जप्त किए गए अधिकांश बाइक काले रंग का स्पलेंडर प्लस बताया गया है। इस संबंध एएसआई मकबूल अंसारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध कांड संख्या 131/25 दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि 25 अक्टूबर दोपहर को जानकारी मिली कि कोड़ाडीह के पास काफी संख्या में मोटरसाइकिल जमा कर रखा गया है। थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह के निर्देशानुसार एएसआई मकबूल अंसारी व एएसआई धर्मेंद्र सिंह सदलबल कोड़ाडीह गांव पहुंचे। ...