देवघर, नवम्बर 22 -- सारवां,प्रतिनिधि। सारवां निवासी स्वर्गीय मुरलीधर गुप्ता की धर्मपत्नी लीला देवी ने अपने स्वर्गीय पति की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर अपने जीवन भर की जमा- पूंजी 2 लाख 51 हजार रूपए स्थानीय बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय को पूर्व मंत्री सह पुस्तकालय के संरक्षक बादल पत्रलेख की उपस्थिति में दान स्वरूप दिया। ज्ञात हो कि सारवां दुखिया मंदिर परिसर में पुस्तकालय का नव-निर्मित भवन पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के विधायक निधि से बना है। स्थानीय विद्यार्थी समुदाय उक्त भवन में एक सुसज्जित और समृद्ध पुस्तकालय खोले जाने की मांग मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय से कर रहा था। किंतु कोष के अभाव में यह संभव नहीं हो पा रहा था। लेकिन स्वर्गीय मुरलीधर गुप्ता की धर्मपत्नी लीला देवी के इस सहयोग से अब सारवां म...