देवघर, जून 22 -- सारवां प्रतिनिधि। एक्सप्रेशनल ब्लॉक के तहत नीति आयोग के मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। मोहडार के समीप नीति आयोग के तहत निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। योजना को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार को आवश्यक निर्देश दिया गया। वहां उपस्थित ग्रामीणो से पूछताछ की गई। बच्चों को बुलाकर स्कूल जाने के बारे में पूछा गया। स्कूल में एमडीएम में दिये जाने वाले भोजन की जानकारी बच्चों से ली गई। वहां से पैदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां पहुंचे। ओपीडी, प्रसव कक्ष, शौचालय का निरीक्षण किये। कार्यों की समीक्षा की गई। जहां डाटा इंट्री रिफलेक्ट नहीं होने की शिकायत पाई गई। एमओवाईसी ब्रजकिशोर सिन्हा को डाटा इंट्री को लेकर निर्देशक द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। एक्सप्रेशनल ब्लॉक के तहत सभी पहलुओं के एक-एक कर देखा। इस अवसर पर बीएओ विज...