देवघर, दिसम्बर 15 -- सारवां प्रतिनिधि प्रखंड के नारंगी पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन सोमवार को जिला परिषद सदस्य कविता देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने धान बिक्री पर बोनस सहित 2450 रुपए प्रति क्विंटल का एक मुश्त भुगतान शुरू किया है। जिससे किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। पैक्स का उद्घाटन होते ही एक किसान ने पैक्स में अपने धान की बिक्री की। इस अवसर पर प्रतिनिधि संजय राय, पैक्स अध्यक्ष सह क्रय प्रभारी महेश कुमार राय, शंभू रवानी, वकील वर्मा, श्रीकांत राय, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...