देवघर, नवम्बर 27 -- सारवां। प्रखंड के डकाय व लखोरिया पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। डकाय में बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, प्रमुख फुकनी देवी, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, बीएचओ डॉ. सुनील टोप्पो व मुखिया मुबारक अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। वहीं लखोरिया में बीडीओ रजनीश कुमार व मुखिया रामकिशोर देव की देखरेख में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डकाय में कुल 276 आवेदन लोगों ने दिए। उसमें 23 आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पाट किया गया। 253 आवेदन पेंडिंग रहा। ग्रामीणों द्वारा आय प्रमाण-पत्र के 10, जन्म-प्रमाण पत्र के 4, जाति के 11, नये राशन कार्ड के 22, मृत्यु प्रमाण-पत्र के 1, वृद्धा पेंशन के 16, विकलांग के 2, निवासी के 29 व अन्य कल्याण...