देवघर, अगस्त 13 -- सारवां। चोरी-छिपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए सोमवार को विभाग के जेई सोमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर जगमनडीह में दो लोगों को विद्युत ऊर्जा का उपयोग चोरी-छिपे करते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि अपने परिसर में अवैध रूप से गांव निवासी रमेश यादव, पिता- पवन यादव व रामचंद्र मंडल, पिता- हरि मंडल सहित दो लोगों को निगम के एलटी लाइन में टोका लगाकर वाणिज्य विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया। इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत थाना में जेई के आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया है। साथ ही 7242 से 36208 रुपए का फाइन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...