देवघर, अप्रैल 25 -- सारवां प्रतिनिधि देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर सारवां थानांतर्गत बंदाजोरी, बाराटांड़ निवासी शुभदीप कुमार यादव, पिता- बालेश्वर महतो के घर का ताला खोलकर गुरुवार दिनदहाड़े चोरों द्वारा 1 लाख 94 हजार रुपए के जेवर व नकदी की चोरी कर ली गयी। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी द्वारा सारवां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग पुलिस से की गई है। घटना के बाबत बताया है कि बाराटार बस स्टैंड के समीप नया मकान बनाकर रह रहा है। गुरुवार सुबह मिश्राडीह स्कूल पेंटिंग करने गया था। घर में पुत्रवधु अकेली थी। दिन के करीब 10:30 बजे पुत्रवधु घर के मेनगेट में ताला लगाकर बगल में अपने पुराने घर में स्नान करने के लिए गई थी। एक घंटे बाद स्नान कर घर आई तो घर के बाहर का ताला खुला पाया। घर के अंदर जाकर देखा तो आलमीरा का लॉक टूटा था। चोरों ने लोहे के रड से उसक...