देवघर, दिसम्बर 11 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत बैजूकुरा पंचायत के गम्हरिया गांव में दहेज की खातिर जान मारने की नीयत से मारपीट की प्राथमिकी 22 वर्षीया रूकरैया खातून, पति- समीम अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई है। उसमें पति समीम अंसारी, भैंसूर बकरीद अंसारी, ससुर नईम अंसारी व सास मरियम बीबी को अभियुक्त बनाया गया है। जिक्र किया गया कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था। उस बीच उनकी दो बेटियां 2 साल की शिफल और 5 माह की जूनेरा है। आरोप है कि सभी आरोपी मिलकर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। बताया कि मारपीट कर घर से भगा देने की धमकी देने लगे। दो लाख रुपए, मोटरसाइकिल व घरेलू सामान दहेज में दिलाने के बाद ही घर में रखने की बात करने लगा। सामान नहीं देने पर जान से मारने व दूसरी शादी की धमकी पति देता है। खाना-पीना बंद कर दिया है। 26 नवंब...