देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि सारवां थानांतर्गत दल्लुरायडीह गांव की झाड़ी-जंगल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल फोन , 10 सिम कार्ड और ठगी से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई है। सभी अपराधियों पर फर्जी बैंक प्रतिनिधि, कस्टमर केयर अधिकारी और सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को ठगने का आरोप है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर भी पूर्व में दर्ज शिकायतों की पुष्टि की है। कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के दिशा-निर्देश में किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारवां थाना क्षेत्र के दल्लुरायडीह गांव के समीप झाड़ियों में कुछ संदिग्ध लोग साइबर ठगी के उद्देश्य से एक अस्थायी अड्डा बनाकर बैठे हैं। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों क...