देवघर, अप्रैल 30 -- सारवां प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में पंचायत सचिव के साथ बैठक की गई। उसमें आवास सहित अन्य सभी योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में छूटे लाभुकों का सत्यापन बीएलओ द्वारा तीन दिन के भीतर कराने का निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया। कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, पंचायत सचिव मोइन अंसारी, शालिनी कुमारी, अभिषेक कुमार सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...