देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि सारवां थाना क्षेत्र के डकाय मोड़ के समीप हाईवा व टोटो के बीच टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सुकली देवी, यशोदा देवी, कुंती देवी, अनिल कुमार यादव तथा टोटो चालक छक्कू यादव शामिल है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया। घटना के संबंध में घायल अनिल यादव, निवासी बुढ़ी बांध गांव, थाना सोनारायठाढ़ी ने बताया कि अन्य लोगों के साथ टोटो पर सवार होकर जिया माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। पूजा के बाद सभी टोटो से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान डकाय मोड़ से आगे सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने टोटो में टक्कर मार दिया। टक्कर के कारण टोटो दूर जाकर पलट गया। टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसपर सभी सवार घायल हो ...