देवघर, दिसम्बर 20 -- सारवां,प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ राजेश कुमार साहा की अध्यक्षता में अंचल के सभी कर्मियो के साथ एक बैठक की गई, जिसमें अंचल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिसमें लगान वसूली, जनता दरबार में जो भी मामला सामने आया है, उसका निष्पादन करने के साथ- साथ शीतलहरी व ठंड के देखते हुए चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था शीघ्र मुक्कमल करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सरकारी भूमि अतिक्रमण की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ आय व आवासीय आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश सीओ द्वारा दिया गया। जिला से आए भूमि से संबंधित प्रतिवेदनों की जांच कर जिला को भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचल के प्रधान लिपिक प्रसिद्ध कुमार सिंह, अनील कुमार, सीआई मणिलाल, कर्मचारी संदीप लकड़ा, पंकज कुमार, क...