देवघर, अक्टूबर 19 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर मणिगढ़ी मोड़ अवस्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में शनिवार रात चोरी हो गई। चोर ने दुकान के पीछे तरफ का वेंटिलेसन तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। चोरी कर भागने के क्रम में ग्रामीणों द्वारा एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोर की पहचान उत्तराखंड राज्य के हर्वलपुर निवासी शेफ अली के रूप में की गई है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल गेयता एवं दुकान से चोरी गई एक जोड़ा पायल पकड़े गए चोर के पास से बरामद किया गया है। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि चोर का ससुराल मधुपुर है। चोरी की घटना में शामिल अन्य संदिग्ध की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। ज्वेलर्स के ऑनर सारठ बाभनगांवा निवासी प्रेम प्रकाश पोद्दार ने बताया कि एक साल के अंदर उनक...