देवघर, जनवरी 29 -- देवघर, प्रतिनिधि सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में साइबर पुलिस ने छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं। दोनों से पूछताछ के बाद निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 मोबाइल और 22 सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनमें चार सिम कार्डों में साइबर क्राइम से जुड़ी ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय अब्दुल रजाक अंसारी, 29 वर्षीय सुभाष दास, 25 वर्षीय रामचंद्र दास, 18 वर्षीय चंदन कुमार मंडल, 18 वर्षीय अमित कुमार दास, 22 वर्षीय जाकिर अंसारी, और 18 वर्षीय महबूब अंसारी शामिल हैं। सभी डुमरिया, खरवाजोरी, चांददिख, गौरीपुर, रांगामटिया और जमुआ गांव के हैं। साइबर क्राइम में लिप्त आरोपियों के पास से बरामद किए गए मोबाइल और सिम कार्डों में से चार में विशेष रूप से...