देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि एसपी सौरभ के निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सारवां थानांतर्गत गोरेमारा जंगल से तीन सक्रिय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल-झाड़ क्षेत्र में कुछ युवक फर्जी कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर आमलोगों को धोखे में ले रहे हैं। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी कर तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद सबों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। किसे किया गया गिरफ्तार :- साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में करौं थाना के डुमरथर गांव निवासी 19 वर्षीय प्रभाकर कुमार दास, पिता मनोज कुमार दा...