देवघर, नवम्बर 10 -- कुष्ठ रोगी खोज अभियान एलसीडीसी 2025 का शुभारंभ सोमवार को प्रमुख फुकनी देवी द्वारा सीएचसी सारवां में फीता काटकर किया गया। इस संबंध में बीडीएम प्रशांत कुमार व एमपीडब्ल्यू अजय चौधरी व सर्वेश्वर सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक यह कार्यक्रम सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में डोर टू डोर चलाया जाएगा। इसके लिए कुल 181 टीम बनाई गई है। टीम में सहिया के अलावे एक पुरूष कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। जिनके द्वारा बीमारी से संबंधित संदिग्ध मरीज की पहचान प्राप्त कर उसे समुचित उपचार के के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएंगे। सीएचसी में रोग की पुप्टी होने पर मरीज को प्रति माह 500 रूपए के साथ-साथ मुफ्त दवा व कुछ आवश्यक सामग्री दी जाएगी। बताया कि एक दवा पीबी 6 माह का तथा दूसरी एक साल की दवा एमबी दी जाए...