देवघर, नवम्बर 20 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश कुमार साहा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक सहित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि 21 नवंबर को बैजुकूरा पंचायत से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत होने जा रही है। सभी पंचायतों में कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। बताया कि इसमें जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनाने पर जोर दिया जाएगा। लोग अपने पंचायत में इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसमें एक नई योजना अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के बारे में भी कर्मियों को जानकारी दी गई। बताया कि मंईयां सम्मान योजना में सुधार के लिए सुयोग्य लाभुक आवेदन कर सक...