देवघर, सितम्बर 16 -- सारवां। प्रखंड सभागार में सोमवार को एसआईआर की पूर्व तैयारी कर लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ व पर्यवेक्षक की साथ बैठक की गई। उसमें मतदाता सूची- 2003 एवं 2025 के आधार पर मतदाताओ के मैपिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसमें मतदाताओ को श्रेणी ए, बी, सी, डी व श्रेणी ई में विभक्त करने के बारे में डिटेल से बताया गया। इसमें श्रेणी ए में 2003 से 2025 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम है, श्रेणी बी में 1 जुलाई 1987 के पूर्व जिनका जन्म हुआ, श्रेणी सी में जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 और 2 दिसंबर 2004 के बीच होने वाले, श्रेणी डी में जिनका जन्म 2004 के बाद हुआ हो व श्रेणी ई में वैसे मतदाता होंगे जिनका जन्म भारत के बाहर हुआ व पंजीकरण व देसीयकरण के कारण भारत की नागरिकता मिली। साथ ही एसआईआर से पूर्व तैयारी के तहत प्रपत्र ए और बी भरकर दे...