देवघर, अक्टूबर 11 -- सारवां । अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनता दरबार व उपायुक्त के यहां से प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सीओ द्वारा दिया गया। साथ ही भू लगान लक्ष्य के अनुरुप वसूली करने का निर्देश दिया गया। ग्रामवार जहां प्रधान का पद रिक्त है वहां से प्रधान के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है तो उसे अविलंब आगे संबंधित पदाधिकारी को भेजने तथा पीजी पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया। सीओ द्वारा अतिक्रमण से संबंधित मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि औद्योगिक विस्तारीकरण के लिए जिला से मांगी गई जमीन चिन्हित कर जिला भेज दी गयी है। बैठक में अंचल स...