देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सूडीया गांव में मनसा पूजा की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बल्ब लगाने के क्रम में करंट लगने से गांव के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अवलेश झा के रूप में हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव में मनसा पूजा की तैयारी को लेकर पूरे मोहल्ले में हलचल थी और हर कोई व्यवस्था में व्यस्त था। परिजनों के अनुसार, अवलेश झा अपने घर में बल्ब लगाने का कार्य कर रहा था। जैसे ही उसने बल्ब फिट करना शुरू किया, उसी दौरान अचानक तेज करंट उसके शरीर में प्रवाहित हो गया, जिससे वह जोर से चीखते हुए नीचे गिर पड़ा। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। गिरने के बाद उसकी पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बिजली पोल से बिजली की आ...