वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, हिटी। पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र के अशोक विहार-फेज 2 मार्ग पर पहड़िया-बेनीपुर पोखरे के समीप बुधवार देर रात शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और उनके हमराहियों पर पथराव कर दिया। घटना में थाना प्रभारी का सिर फट गया। बीच-बचाव में एक स्थानीय युवक अविनाश सेठ को भी गंभीर चोट आई। बुधवार की रात थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह हमराहियों के साथ गश्त पर निकले गए। इस बीच पहड़िया-बेनीपुर पोखरे के पास शराबियों के उत्पात की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर थानाप्रभारी ने उत्पात कर रहे शराबियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसपर सभी पुलिस दल पर पथराव करने लगे। इसमें एक पत्थर थानाप्रभारी के सिर पर आ लगा। उनका मोबाइल भी पत्थरबाजी के कारण टूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बीच-बचाव की कोशिश कर ...