देवरिया, सितम्बर 25 -- भटनी( देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के चांदपार चौराहे के पास एक खेत में बुधवार की सुबह एक प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक का शव मिला। शव को देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिक्षक की नाक से खून निकला था, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के परसिया अभिलाष निवासी आकाश प्रताप सिंह (42) पुत्र स्व रुपेश सिंह एक निजी विद्यालय के शिक्षक थे। परिजनों की मानें तो मंगलवार की शाम को वह सारनाथ जाने के लिए घर से निकले थे। बुधवार की सुबह भटनी थाना क्षेत्र के चांदपार जाने वाली सड़क के किनारे खेत में आकाश का शव मिला। वहीं सड़क पर उनका चप्पल भी पड़ा हुआ था। शव देखकर आस- पास की महिलाओं ने शोर मचाना शुरु किया। जि...