वाराणसी, नवम्बर 2 -- सारनाथ/वाराणसी, संवाददाता। सारंग चौराहे के पास स्थित एक मकान में चाकू बाजी के दौरान घायल युवक की बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनील विश्वकर्मा (26) एवं दिलीप कुमार (27) सारंग चौराहा (पहाड़िया) के पास प्रेमशंकर शर्मा के यहां किराए पर रहते थे। सुनील विश्वकर्मा की पत्नी साधना देवी ने मकान मालिक से पूजा करने के लिए एक अलग से कमरा मांगा। 25 अक्तूबर की रात पूजा के लिए कमरे की सफाई करने लगी। इसे लेकर दिलीप कुमार लड़ाई झगड़ा करने लगा। यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष सारनाथ शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि चाकू बाजी के बाद दोनों पक्ष घायल हो गए। दोनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया...