वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के प्रो. महेश प्रसाद अहिरवार ने कहा कि सारनाथ के साथ महात्मा बुद्ध और बाबू जगत सिंह की चर्चा जरूरी होगी। वह रविवार को जगतगंज स्थित बाबू जगत सिंह कोठी में '1787 सारनाथ की पहचान और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1799 विषय पर हुए व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा बाबू जगत सिंह के इतिहास को सामने लाना चाहिए। उन्होंने शोधार्थियों को नए तथ्यों से अवगत कराया है। मेजर डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने 1787 से लेकर काशी की बगावत 1799 का क्रमबद्ध ढंग से विस्तार दिया। बीएचयू के कला इतिहास की प्रोफेसर ज्योति रोहिल्ला राणा ने कहा कि हमें उपनिवेशवाद एवं अंग्रेजीयत के घेरे से बाहर आने की जरूरत है। प्रदीप नारायण सिंह ने कहा कि सारनाथ के शिलापट्ट पर अंकित गलत तथ्य ठीक कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल था। इसलि...