प्रयागराज, मई 28 -- छिवकी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेन नंबर 19484 बरौनी जंक्शन-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस में तलाशी अभियान से खलबली मची रही। रेलवे की टीम ने 181 यात्रियों से 1,14,435 रुपये जुर्माना वसूल किया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 66 यात्रियों से 56355 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 114 यात्रियों से 57880 रुपये तथा गंदगी फैलाने के आरोप में एक यात्री से 200 रुपये जुर्माना वसूल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...