भागलपुर, जनवरी 22 -- गोराडीह प्रखंड के सारथ डंडाबजार पैक्स को सोनूडीह पैक्स में टैग किया गया। जिससे अब वहां के किसान अपना धान पैक्स के माध्यम से सरकारी दर बेच सकते हैं। टैग होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि सारथ डंडाबजार पैक्स द्वारा पिछले वर्ष धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी की गई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा इस पैक्स को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण इस पैक्स में धान की खरीद नहीं हो पा रही थी। जिससे किसानों को मजबूर होकर बिचौलिए के हाथों औने पौने कीमत पर धान बेचना पड़ता था। वहीं किसान शिवशंकर यादव, नटवर यादव, पंकज यादव, विरेन्द्र यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब हमलोग पैक्स में सरकारी दर पर अपना धान बेच सकेंगे। बीसीओ दिनेश कुमार दास ने बताया कि सारथ डंडाबजार पैक्स को सोनूडीह पैक्स में टैग कर धान अधिप्राप...