किशनगंज, नवम्बर 29 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए चल रहा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को जिले के ठाकुरगंज सीएचसी में व्यापक जागरूकता गतिविधियों आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहां जनसंख्या स्थिरीकरण है। वहीं मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।परिवार नियोजनमें महिलाओं पर पड़ने वाले अनावश्यक भार को कम करना और समाज में संतुलित, सतत विकास की राह तैयार करना है। सारथी रथ और हेल्थ मेला से जागरूक हो रही जनता ठाकुरगंज सीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया। मेले में परिवार नियोजन के सभी उपलब्ध विकल्पों पर चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत परामर्श दिया गया, विशेषकर पुरुष नसबंदी से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी, प्रक्रिया क...