हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन ने मंगलवार को खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में जरूरतमंद 60 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, किताबें और स्टेशनरी वितरित कीं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नानकमत्ता गुरुद्वारा समिति के प्रमुख महासचिव सरदार अमरजीत सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला शैल ने किया। इसके बाद बच्चों ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में भगवती धपोला, आभा रौतेला को संस्था का सदस्य बनाकर आई कार्ड पहनाया गया। सरदार अमरजीत सिंह ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था अध्यक्ष नवीन पंत, जितेन्द्र अधिकारी का आभार जताया। यहां संरक्षक योगेश पांडे, गिरीश लोहनी, दीक्षा पंत पांडे, डॉ. जाकिर हुसैन, जय प्रकाश, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी, समाजसेवियों केतन जायसवाल, हेमा, भावना, पूजा, रंजना मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...