हल्द्वानी, मई 20 -- हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति ने मंगलवार को खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को पेन, कॉपी, बुक कवर आदि आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षा से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी किसी भी बच्चे के सपनों में रुकावट न बने, यही संस्था का उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...