हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सारथी फाउंडेशन समिति ने रविवार को प्राइमरी पाठशाला बमोरी मल्ली में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बच्चों को संस्था की ओर से मिठाई और उपहार बांटे गए। संरक्षक योगेश चंद्र पांडे ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि राज्य हमें आंदोलनकारियों के संघर्षों से मिला है, अब इसे संवारना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रधानाचार्य चंपा पुरोहित ने कहा कि हमें राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में सचिव ज्ञानेंद्र जोशी ने संचालन किया। इस मौके पर प्रदीप सबरवाल, हेमा जोशी, गीता बेलवाल, पूजा पंत, भावना जोशी, आभा रौतेला और जयप्रकाश सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...