दुमका, नवम्बर 6 -- काठीकुंड/प्रतिनिधि सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क और सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गयी जस्ट ट्रांजिशन यात्रा दूसरे दिन काठीकुण्ड पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा यात्रियों का स्वागत आदिवासी परंपरागत नृत्य व गान के साथ किया गया। स्वागत के पश्चात ग्राम मे यात्रा मे आये यात्रियों व ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें सारथी नेटवर्क से गुलाम चंद्र ने कहा कि हमारे आसपास का मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसका सीधा प्रभाव खेती किसानी, नदी,जंगल जल जीवन पर पड़ रहा है।और इन संसाधनों का संरक्षण ही जस्ट ट्रांजिशन यात्रा का उद्देश्य है।जस्ट ट्रांजिशन यात्रा में आए यात्री दुमका सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा से उनके काठीकुण्ड स्थित आवास पर मिले।अवसर पर सांसद श्री सोरेन ने जस्ट ट्रांजिशन यात्रा का स्वागत करते हुए...