गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। परिवहन विभाग के तीन अहम पोर्टल सारथी, ई-चालान और वाहन पोर्टल को एक साथ जोड़ने की तैयारी की जा रही है। एपीआई इंटिग्रेशन के माध्यम से आवेदक इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने चैटबोट नंबर 8005441222 लॉन्च किया है और कोई भी आवेदक इस नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव करके व्हाट्सएप पर जानकारी ले सकता है। यह जानकारी प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में परिवहन विभाग की 45 सेवाओं को फेसलेस किया जा चुका है और कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करके बिना आरटीओ दफ्तर जाए अपना काम कर सकता है। लेकिन कंप्यूटर फ्रेंडली न होने और जानकारी के अभाव में लोग साइबर कैफे पर जाकर आवेदन कर रहे हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग ने चैटबोट नंबर 8005441222 लॉ...