गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। वहीं आयोग द्वारा निर्वाचन नामावली तैयार किए जाने की अर्हक तिथि 1 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। प्रारूप निर्वाचक सूची पर यदि किसी व्यक्ति को नामावली में दर्ज किसी भी प्रविष्टि के विवरण के संबंध में आपत्ति है या संशोधन आवश्यक प्रतीत होता है, तो वह अपनी शिकायत या अनुरोध विहित प्रपत्र संख्या 19, 7 एवं 8 में से उपयुक्त प्रपत्र के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा यदि को अहर्ता रखने वाला व्यक्ति मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने से वंचित रह गया है तो प्रपत्र 19 में 10 दिसंबर 2025 तक अपने आवेदन विहित प्रपत्र में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दे सकता है। आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 1...