गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की। बैठक में डीएम ने सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचक सूची के दावों एवं आपत्तियों की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि दिनांक 25 नवंबर को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। डीएम ने बताया कि कोई भी योग्य शिक्षक, जिनका नाम प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है वे प्रपत्र-19 में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही यदि किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज हो गया है, तो उसके...