बगहा, नवम्बर 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण शक्षिक नर्विाचन क्षेत्र के लिए जिले के प्रारूप नर्विाचक सूची का प्रकाशन मंगलवार को किया गया। सारण शक्षिक नर्विाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 8732 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7284 तो महिला मतदाताओं की संख्या 1448 है। सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या सारण में 3124 है। सबसे कम मतदाता गोपालगंज में 968 है। वहीं सारण में प्रारूप नर्विाचक सूची के प्रकाशन के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी सह आयुक्त राजीव रौशन से मिले दिशा नर्दिेश के आलोक में सहायक नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने प्रारूप सूची सभी प्रतिनिधियों को प्रदान करते हुए बताया कि सूची सभी संबंधित स्थलों पर भी आवेदकों के अवलोकन के लिए ...