छपरा, अगस्त 8 -- छपरा। सारण विकास मंच ने शुक्रवार से तरैया विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण के बाद कटे हुए वैध मतदाताओं को सूची में पुनः जोड़ने का व्यापक अभियान शुरू किया है। यह महागठबंधन और सारण विकास मंच का संयुक्त प्रयास है जो तरैया, इसुआपुर और पानापुर प्रखंडों की सभी पंचायतों में चलेगा। इस दौरान शुक्रवार को पानापुर प्रखंड के बेलौर पंचायत, इसुआपुर प्रखंड के आतानगर पंचायत और तरैया प्रखंड के तरैया पंचायत में अभियान चला। चुनाव आयोग द्वारा जारी नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कई वैध मतदाताओं के नाम गायब पाए गए हैं। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने हड़बड़ी में काम किया है। हमारा संगठन अब हर बूथ तक जाकर उन मतदाताओं की पहचान करेगा जिनका नाम गलती से काट दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह अभिय...