छपरा, नवम्बर 6 -- छपरा। सारण जिले की दस विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शाम पांच बजे तक जिले में कुल 60.90 फीसदी मतदान शांतिपूर्वक हुआ। मतदान के दौरान गांव और शहर दोनों इलाकों में उत्साह देखने को मिला। खास तौर पर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई केंद्रों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से लंबी रहीं। आदर्श, महिला, दिव्यांग व युवा वोटरों के लिए बनाये गये केन्द्रों पर खास व्यवस्था रही। कंट्रोल रूम से जिले भर की मॉनिटरिंग चलती रही। ऑब्जर्वर भी केन्द्रों का जायजा लेते रहे। कुछ जगहों पर ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत पहुंची जिसे बदल दिया गया। जिले की अधिकतर सीटों पर मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा रहा। मांझी के निवर्तमान विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के वाहन प...