छपरा, जुलाई 21 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 471 नए मतदान केंद्र के पुनर्संरचना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे पूर्व में स्थापित 3039 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ कर 3510 हो गयी है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में प्रति मतदान केन्द्र अधिकतम 1200 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया संपन्न की गयी। इस प्रक्रिया के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किए गए। इन सुझावों के आधार पर मतदान केन्द्रों के पुनर्संरचना का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन विभाग को...