छपरा, अक्टूबर 6 -- नामांकन के समय अधिकतम दो व्यक्ति रहेंगे उपस्थित न्यूमेरिक 10 विधानसभा क्षेत्र में होना है चुनाव 20 प्रखंडो में स्थित हैं विधनसभा छपरा। नगर प्रतिनिधि सारण जिले में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में हर हाल में होगा।सारण जिले की 10 विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। नामांकन से लेकर मतगणना तक की तिथि तय कर दी गयी है। विधान सभा चुनाव हिंसा रहित वातावरण में कराने के लिए सभी मुक्कमल तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। डीएम ने बताया कि 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव करने के लिए 3510 मतदान केंद्र बनाया गया है। सोशल एकाउंट पर भी नजर जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के गा...