छपरा, जून 27 -- 26 जुलाई तक बीएलओ घरों में जाकर योग्य वोटरों का करेंगे सत्यापन करीब 22 साल बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू छपरा, नगर प्रतिनिधि सारण जिले के 31 लाख 33 हजार 629 मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य होगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म देंगे और 26 जुलाई से पहले उसे भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करना होगा। मतदाता आयोग की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही स्वयं भी फार्म समिट कर सकते हैं। जो मतदाता फॉर्म नहीं भरेंगे, उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की घोषणा की है। यह प्रक्रिया बिहार में 2003 के बाद पहली बार हो रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची नये सिरे से बनेगी। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओ...