संवाददाता, मार्च 9 -- सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में तीन साल के मासूम की मोबाइल चार्जर के तार से गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों पर वीडियो वायरल किये जाने के आरोप के बाद हुए झगड़े को हत्या का कारण बताया जा रहा है। मृतक आशिक कुमार, जितेंद्र कुमार राय का पुत्र था। उसके दादा पुलिस राय ने बताया कि बच्चे के गायब होने पर शनिवार की शाम से उसकी तलाश की जा रही थी। उसके नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इधर, हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रियंका कुमारी, पिता ललन राय और मां सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ललन राय के घर से अक्सर झगड़ा होता रहता था। उन लोगों का आरोप था एक आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने में मेरे परिवार का ही हाथ है, जबकि यह बिल्कुल गलत है। यह भी पढ़ें...