छपरा, फरवरी 27 -- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यकारिणी की बैठक अगले वित्तीय वर्ष के लिए संभावित योजना तैयार करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिये आगामी वर्षों के लिये सुविधाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर कार्य योजना करें तैयार छपरा, नगर प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को आहूत की गई। बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न घटकों में किए गए बजट प्रावधान एवं संबंधित मदों में किए गए व्यय पर चर्चा की गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा के लिए सारण जिला के लिए किए गए 283 करोड़ के बजट प्रावधान के विरुद्ध अद्यतन 160 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है। यह प्रावधान एवं व्यय विभिन्न घटकों यथा- आरटीई इएनटाइटलमेंट, एक्सेस एंड रिटेंशन, क्वालिटी इंटरवेंशन, टीचर्स ए...