छपरा, नवम्बर 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता। मातृ स्वास्थ्य को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रैल से अक्टूबर तक संचालित विशेष अभियान का सकारात्मक प्रभाव सामने आया है। इस अवधि में 66,689 गर्भवती महिलाओं की चार बार या उससे अधिक प्रसव पूर्व जांच (ANC) की गई, जो लक्ष्य का 94 प्रतिशत है। सबसे अधिक लाभ छपरा सदर अस्पताल एवं शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां 5,388 महिलाओं का चार बार एएनसी किया गया। एएनसी के दायरे में जिले की 74,716 गर्भवती महिलाएं शामिल की गईं। अकेले सदर अस्पताल में 10,314 महिलाओं का पूर्ण ANC किया गया, जो जिले में सर्वाधिक हैं। अप्रैल से अक्टूबर तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2,11,184 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान 13,700 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान की गई, जिन्हें सम...