छपरा, सितम्बर 23 -- गड़खा (सारण ), एक संवाददाता गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चंवर स्थित पोखरे में स्नान करते वक्त मंगलवार की दोपहर चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक सभी बच्चे ठीकहा मरीचा गांव के रहने वाले थे। एक ही गांव के चार बच्चों के डूबने की इस हृदय विदारक घटना से घर ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गांव निवासी मैनेजर सिंह के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार और 11 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार, दारोगा सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और मुंशीलाल सिंह के 11 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार शामिल हैं। मृत सभी बच्चे आपस में चचेरे और कृष्णा और अंकुश सगे भाई हैं। सूचना मिलते ही सीओ नीली यादव और थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे...